गरीबों को नहीं मिल रहा है 3 साल से राशन
दमोह-केंद्र राज्य सरकार गरीबों के लिए खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है ,ताकि कोई भूखे पेट ना सोये, लेकिन इसी बीच लगातार खबरें आ रही हैं कि गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है ।खाद्यान्न पर्ची है तो सदस्य कम हो गए, नहीं तो खाद्यान्नपर्ची निरस्त हो गई। गरीबों के सामने केवल गुहार लगाने का रास्ता रह जाता है, ऐसा ही मामला सामने आया जनपद पंचायत दमोह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत किल्लाई में रहने वाले कुचवंदिया समाज के लोग काफी परेशान है ।पिछले 3 वर्षों से राशन नहीं मिल पा रहा है ,कई बार शिकायतें की दस्तावेज जमा किए ,लेकिन नतीजे नहीं निकले ।काफी तादाद में लोग ग्राम के सरपंच कपिल सोनी जो कि भाजपा के नेता है ,के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारियों से यह जानना चाहा कि ,आखिर राशन क्यों नहीं मिलता ।तीन बार दस्तावेज दिए गए ,आधार कार्ड समग्र आईडी सहित अन्य दस्तावेज दिए गए, लेकिन आज तक खाद्यान्न पर्ची नहीं मिली। जिन लोगों की खाद्यान्न पर्ची पूर्व से जारी हुई थी ,उन में सदस्यों की संख्या कम हो गई है 6लोगो के परिवार में एक व्यक्ति के नाम पर 5 किलो खाद्यान्न मिल रहा है और भी कई बड़ी समस्या है। इसी बीच विभाग की महिला अधिकारी के द्वारा भाजपा नेता से बहस की गई ,भाजपा नेता लगातार अधिकारियों को समझाने का प्रयास करते रहे ।बाद में हस्तक्षेप के बाद 2 दिन के बाद गांव में कैंप लगाने की बात हुई इसमें समस्याएं हल होंगी। लेकिन 3 वर्षों तक जमा हुए दस्तावेजों पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई इस संबंध में कोई भी जवाब विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के पास नहीं था।