नेल्लोर जिले के कवाली पुलिस ने गिरवी व्यापारी को ठग ने वाले गिरोह को किया गिरफतार
सच्चा दोस्त/तिरूपति/रिपोर्टर/मनोज कुमार सुराणा
नेल्लोर/तिरुपति जिला … कवालीकवाली पुलिस ने नेल्लोर से एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो नकली सोने को गिरवी रख कर व्यापारियों को ठग रहा था.आरोपियों के पास से नकली सोने की अंगूठी, नकली सोने के जेवर, एक लाख रुपए नकद, मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी हॉलमार्क कार्ड जब्त किया गया नेल्लोर के वेलामुरी महेश बाबू, पनाबाका मधु, विंजामुरु हरिबाबू ,लक्केला मणिकठा मिलकर एक गिरोह बनाया और इस साल 21 फरवरी और 07 मार्च मे दो बार सोने कि चैन को व्यापारी एस चंद्रशेखर, कवाली में चंद्र पान ब्रोकर की दुकान पर 1,12,000 रुपये मे सोने की चेन को गिरवी रखकर फरार होगाए उन के जाने के बाद दुकान के मालिक सोना नकली पाए जाने पर कवाली वन टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।कवाली पुलिस ने आज गिरफतार कर पूछ ताच करने पर अपराधी ने बताया और कबूल किया कि कोरोना के बाद आसानी से पैसे कमाने की सोच से इस तरह का अपराध किया था
एएसपी ने कवाली अर्बन सीआई श्रीनिवास राव को और वन टाउन एस आई को उनकी प्रतिभा के लिए बधाई दी …