दमोह कलेक्टर पहुंचे किसानों से मिलने


दमोह : कलेक्टर श्री तरूण राठी आज ग्राम पथरिया सब-डिवीजन क्षेत्र के ग्राम सुमेर पहुंचे। किसानों से रूबरू हुए और उनकी बातें सुनीं। उन्होंने कहा यहां (सीतानगर मध्यम सिंचाई परियोजना) बांध बन रहा है, का काम चल रहा है, इसमें भू-अर्जन हो गया है। प्रावधान के तहत कार्रवाही होगी। श्री राठी ने कहा इसमें परिवर्तन हो सकता है, वह नियत समय तक हो सकता है। उन्होंने यहा भी कहा आप बतायें, लिखकर दें, क्या समस्या है, भोपाल स्तर से जो निराकरण हो सकता है वो वहां से होगा और हमारे स्तर से यहां से करेंगे।
इस अवसर पर सिंचित/असिंचित भूमि के संबंध में चर्चा हुई। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा क्षेत्र मे कैम्प पुन: कर लेते हैं, इन आयोजित कैम्पों में सिंचित-असिंचित की समस्या रख सकते हैं,समस्या का निराकरण नियमानुसार ही होगा। उन्होंने कहा आप सब सहयोग करें, दस्तावेज दे। यह भी कहा यदि बिजली बिल नहीं है, विद्युत विभाग के अधिकारी आपका सहयोग करेंगे। कार्य के लिए सहयोगी बनें, हमारे अधिकारी मदद करेंगे। कलेक्टर ने कहा डीजल पम्प है/ सोलर पम्प है/व़िद्युत पम्प है,बिल दें निराकरण कराया जायेगा। अधिकारी-कर्मचारी यहां बैठकर काम करेंगे।
कलेक्टर श्री राठी ने कहा कल से यहां कैम्प लगेगा, 10-10 किसानों को बुलाकर बात सुनीं-लिखी जायेगी। उन्होंने कहा किसानों के खाते में राशि डाली जा रही है, कल सूची यहां रखी जायेगी, आप देख सकते हैं। कलेक्टर ने कहा यदि कोई व्यक्ति छूट गया है तो सूची दें, चेक करा लिया जायेगा। यह भी कहा कि अंतिम बार भी शिविर कर लिया जायेगा। कहा गया कि सिंचित-असिंचित के दस्तावेज दे दें, कार्रवाही की जायेगी। इस अवसर पर किसानों ने भी अपनी बातें रखी। ग्राम बिजौरी के किसान ने कहा काम चल रहा है, काम अच्छा हो रहा है। उन्होंने जमीन के मूल्यों पर अपनी बात रखी और कहा कि खेत में पेड़ लगे हुए है उसका भी मुआवजा दिलाया जायें। एक अन्य किसान ने कहा कि उसकी जमीन सिंचित है, पड़ोसी किसान से सिंचाई हो रही है। इसी तरह अन्य किसानों ने अपनी-अपनी बातें रखी। कलेक्टर श्री राठी ने भू-अर्जन के प्रावधानों एवं जमीन के मूल्य आदि की विस्तार से दी गई जानकारी।
इस अवसर पर एसडीएम पथरिया अदिति यादव एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एस.के. जाटव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.