प्रतिभावान बच्चों को पांच लाख रु. के पुरस्कार से सम्मानित करेगा राठौर समाज
(क्यूआर कोड स्केन कर पंजीयन करें)
राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 में इस बार भी राठौर समाज के स्वप्रेरित अभिभावकों द्वारा पांच लाख के नगद पुरस्कार वितरण होंगे
उज्जैन। सामाजिक उत्प्रेरक श्री आर.एन. राठौर व मीडिया प्रमुख रमेश राठौर नीमच ने बताया कि उभरता राठौर मिशन का 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट में आओ, एक लाख रुपए का पुरस्कार पाओ अभियान का यह छटवाँ वर्ष है।
आयोजन की प्रेरणा राजेश राठौर अपर कलेक्टर इंदौर, आरएस राठौर सीजीएम कानपुर, अखिल राठौर एसडीएम होशंगाबाद, अनिल राठौर संयुक्त कलेक्टर विदिशा, डॉ. मनोज राठौर वैज्ञानिक मेपकाष्ट भोपाल के सतत प्रोत्साहन से बच्चों के शिक्षा में बेहतर सुधार हो रहा है। उसी भाव व उत्साह से तीन लाख रु. से बड़ा कर अब पांच लाख रुपए के पुरस्कार वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 10वीं मप्र बोर्ड की मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपए, 12वीं मप्र बोर्ड की मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपए।
10वीं व 12वीं बोर्ड जिले की मेरिट सूची में आने वाले सभी बच्चो को पांच-पांच हजार का पुरस्कार।
10वीं, 12वीं सभी बोर्ड (सीबीएसई आईएसएससी आदि में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले शेष सभी पंजीकृत बच्चों को को एक-एक हजार का नगद पुरस्कार के साथ शील्ड व प्रमाण पत्र भेंट कर कुल पांच लाख रुपए के नगद पुरस्कार व शील्ड प्रमाणपत्र भेंट किए जाने हैं।
अत: पुरस्कार पाने के लिए मप्र में निवासरत राठौर (तेली) समाज के सभी बच्चे क्यू आर कोड स्केन कर गूगल फार्म भरकर आज ही पंजीयन करवाये। अधिक जानने के लिए पंजीयक लक्की राठौर बमनाला मोब 99770-93942 व इंजी श्री दिलीप कुमार राठौर ग्वालियर मोब 94253-37325 से सम्पर्क करें।
इस बार राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का आयोजन ग्वालियर में हो, यह प्रयास सेवाधर्मी इंजी आर डी सिंह राठौर, एड रामनिवास राठौर प्रथम जन सेवक नागा धाम पोरसा, भुवनेश राठौर अभियान प्रमुख बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रविन्द्र राठौर पूर्व पार्षद मिशन के सभी सेवाधर्मी व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान धर्मी सहित सम्पूर्ण ग्वालियर राठौर समाज की कोशिश है। मिशन को आग्रह पूर्ण आमंत्रित किया गया है।
सभी सफलता प्राप्त करने वाले बच्चो को बधाई व आयोजन को सफल बनाने की अपील राजेश सोलंकी खाचरोद, हरीश राठौर (लड्डू) इंदौर, दिलीप राठौर खरगोन, मोहन लाल गौतमपुरा, विजय राठौर (पूर्व पार्षद) कसरावद, मुकेश राठौर भोपाल, खुमानसिंह राठौर विदिशा, मदनलाल राठौर (साबुखेड़ी वाले), एन.के. सोलंकी आगर मालवा, अशोक राठौर (जावरावाले), ललित राठौर इंदौर, वीरेंद्र राठौर, मां वैष्णवी नगर आष्टा, मनोज राठौर (तेली) अध्यक्ष राठौर, सिद्धू राठौर तलेन, नरेंद्र राठौर नागदा जंक्शन, डॉ. मुकेश राठौर, आकाश राठौर देवास, सत्यनारायण राठौर मंदसौर, दीपक राठौर कायथा, गुलाब राठौर महागढ़, लोकेंद्र सिंह राठौर, रवि राठौर, जितेंद्र राठौर, धर्मेंद्र राठौर, दिलीप मगरवा, लोकेश राठौर, रमेश राठौर नीमच, यशवंत राठौर जीरन, देवेंद्र सिंह राठौर मुरैना मंगलदेव राठौर कचनारिया आदि ने की।