आज 13 कोरोना केस आये सामने


दमोह : 23 दिसम्बर 2020
जिले में आज 13 केस सामने आये हैं। इसमें 05 फीमेल मरीज और 08 मेल मरीज शामिल है, मेल मरीज 40, 69, 69, 55, 23, 49, 56 और 54 वर्ष के शामिल है। साथ ही फीमेल मरीज 32, 30, 69, 27 और 38 वर्ष शामिल है।
इसमें सिद्धी विनायक कॉलोनी दमोह से 02, मुकेश कॉलोनी दमोह से 01, बोतराई से 03, रजीव कॉलोनी दमोह से 01, पटेरा से 01, धुगीचिलोद से 01, चिलोद जबेरा से 01, सुरेखा कॉलोनी दमोह से 01, दमोह से 01, सिंधी कैम्प दमोह से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.