अहमदाबाद व गोवा   हवाई सेवा पुनः संचालित करने  के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाएगा आल कर्नाटक ट्रेडर्स एसोसिएशन


हुबली

हुबली से उतर भारत को जोड़ने के लिए अहमदाबाद व् पर्यटन स्थल गोवा  तक संचालित इंडिगो की हवाई सेवा पिछले कई महीनो से बंद पड़ी है, इस सम्बन्ध में आल कर्नाटका ट्रेडर्स एसोसिएशन ने  पिछले दिनों केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय संसदीय मंत्री धारवाड़ सांसद सदस्य प्रह्लाद  जोशी को ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया था की पिछले कई दिनों से बंद पड़ी इंडिगो की हुबली से अहमदाबाद व गोवा की  हवाई सेवा को जल्दी से जल्द पुनः प्रारम्भ करने के लिए निवेदन किया था परन्तु अभी  तक हवाई सेवा प्रारम्भ नहीं हुयी है, ज्ञापन में बताया गया था की अहमदाबाद व् गोवा तक चलने वाली हवाई जहाज सदैव पूरी क्षमता की चलती थी परन्तु इस सेवा को किस लिए बंद किया गया है इसका कोई जवाब नहीं हैँ,
एसोसिएशन के कार्यदर्शी सुभाषचन्द्रा डंक ने बताया की उतर कर्नाटका के  विभिन्न जिलों के अनेक व्यापारी अपने खरीदारी के लिए सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, जोधपुर, पाली, व  विभिन्न राज्यों के प्रवासी अपने गंत्वय तक पहुंचने के लिए हुबली से अहमदाबाद तक की हवाई  सेवा लेते थे,  परन्तु यह सेवा कई दिनों से बंद पड़ी है और इसे पुनः प्रारम्भ करने के लिए अनेक संघठनो ने ज्ञापन दिए परन्तु उस पर सुनवाई नहीं हुयी है,
डंक  ने बताया की यात्रियों की मांग को देखते हुए आल कर्नाटका ट्रेडर्स एसोसिएशन  ने एक विशाल पोस्ट कार्ड अभियान चलाने का निर्णय लिया है जिसमे 10000 से भी जयादा पोस्ट कार्ड उतर कर्नाटका के विभिन्न जिलों से  एसोसिएशन  के कार्यकर्ताओ द्वारा जनता के सहयोग से पोस्ट कार्ड लिखवाकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेजा जायेगा और निवेदन किया जायेगा की हवाई सेवा को जल्द से जल्द से प्रारम्भ की जाए
डंक ने बताया की कोविड 19 महामारी के प्रतहम लॉक डाउन  से  पहले अहमदाबाद व गोवा के लिए यह सेवा लगातार जारी थी परन्तु  जैसे ही लॉक डाउन हुआ यह सेवा निरस्त कर दी गयी जिसे कुछ समय के लिए पुनः सञ्चालन चालू किया गया था परन्तु कुछ ही दिनों में पुनः बंद कर दिया गया जो अभी तक चालू नहीं हुई  है, इस सम्बन्ध मे  अनेक बार अधिकारियो से सम्पर्क किया गया जिन्होंने आश्वासन दिया की जल्द ही यह सेवा प्रारम्भ की जाएगी परन्तु अभी तक हुबली निवासियों की यह आस पूरी नहीं हुयी है,  हुबली हवाई अड्डा नवीनीकरण के पश्चात विभिन्न तकनीकों के साथ नविन ऊचाईया प्राप्त करते हुए अनेक सम्मान प्राप्त कर रहा है परन्तु हवाई सेवा के लिए पिछड़ रहा है,
 आल कर्नाटका ट्रेडर्स एसोसिएशन हवाई सेवा के लिए अनेक स्तर पर कोशिश कर रहा है और सभी से निवेदन करता है की पोस्ट कार्ड अभियान में सहभागी बनकर सरकार तक अपनी आवाज बुलंद करे जिससे हवाई सेवाओं का सञ्चालन जल्दी से जल्दी प्रारम्भ हो सके

सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त आप अब सच्चा दोस्त न्यूज़ को इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
सच्चा दोस्त बातम्या
https://sachchadost.in/marathi/
సచ్చా దోస్త్ వార్తలు
https://sachchadost.in/telugu/
સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર
https://sachchadost.in/gujarati/
সাচ্চা দোস্ত নিউজ
https://sachchadost.in/bangla/
ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ
https://sachchadost.in/punjabi/



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.