छात्राओं के बीच हुआ क्रिकेट मैच

दमोह:सिविल सोसायटी के सदस्य रिछकुड़ी गांव पहुंचे। कार्यक्रम की शुरूआत महामना ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया। सामान्य परिचय के बाद फुले-अंबेडकर नि:शुल्क शैक्षणिक संस्थान की छात्राओं के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। बघा और रिछकुड़ी ग्रामों की टीम के मध्य 12 ओवर्स के निर्धारित टेनिस बॉल क्रिकेट मैच में पहले बैटिंग करते हुए रिछकुड़ी की टीम ने 58 रन बनाए जिसके जवाब में बघा टीम 53 रनों पर ही सिमट गई। विजेता रही रिछकुड़ी टीम की की ओर से सबसे ज्यादा 25 रन बनाने वाली नीलाक्षी यादव मैन ऑफ द मैच रहीं।
ग्रामीण परिवेश में बिना किसी भी सुविधा या पूर्व प्रशिक्षण के बालिकाओं ने क्रिकेट के मैदान में लेडी तेंदुलकर की तरह गेंद और बल्ले से किसी‌ प्रोफेशनल की तरह ही जौहर दिखाए। पिछड़े ग्रामीण इलाके में हुए इस बालिका क्रिकेट खिलाडियों द्वारा खेल के मैदान पर शानदार प्रदर्शन ने ज़िले में महिला क्रिकेट में अपनी भागीदारी को स्पष्ट कर दिया है। कई प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण दिए जाने पर प्रदेश एवं देश स्तर पर महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
रिछकुड़ी गांव के आस- पास बहुतायत में रीछ की तादाद होने के कारण ही इस गांव का नामकरण रिछकुडी पड़ा था‌।
सिविल सोसायटी द्वारा
फुले-अंबेडकर क्लासेस के छात्र छात्राओं के बीच कंबल, क्रिकेट के खेल की किट एवं मिठाई आदि का वितरण किया गया‌।
सिविल सोसायटी की ओर से आज के कार्यक्रम में धर्मेंद्र ‘बेबाक’ राय, अंकुश ‘टिंकी’ श्रीवास्तव, राजकमल डेविड लाल, अजित उज्जैनकर, इम्तियाज़ चिश्ती, देवकरण फल्दकार, नोखेलाल प्रजापति, मानकलाल गोंटिया, दीपचंद पाल, रामसींग ठाकुर प्रकाश सिंह ‘आचार्यजी’ के अतिरिक्त स्थानीय ग्रामीणों की सराहनीय उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.