सिंगापुर के काउंसल जरनल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात
प्रदेश अध्यक्ष ने वर्ल्ड हेरिटेज, आइकोनिक सिटी और पन्ना टाइगर रिजर्व देखने के लिए किया आमंत्रित
भोपाल। सिंगापुर के काउंसल जरनल शियोंग मिंग फुंग ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के भोपाल, चार ईमली स्थित निवास पर पहुंचकर मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष की कई मुद्दों पर उनसे बात हुईं साथ ही मध्यप्रदेश के विजिट एवं वर्ल्ड हेरिटेज और आइकोनिक सिटी खजुराहो में पधारने के लिए आमंत्रित भी किया।
श्री शर्मा ने बताया कि बुंदेलखण्ड एवं खजुराहो से संबंधित अनेक विषयों पर चर्चा हुई है। खुशी की बात यह है कि उनके साथ को-काउंसल जरनल थे, वह पॉलिटिकल विंग देखते हैं, उनसे भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली एवं भूमिका पर भी चर्चा हुई।
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/