दमोह में एक और हत्या,पति ने की पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या
दमोह-दमोह जिले में तेजी से अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है, एक के बाद एक हत्या हो रही है ।आज एक और हत्या् का मामला सामनेे आया है। दमोह देहात थाने से चंद किलोमीटर की दूरी पर खजरी गांव में एक पति ने शराब के नशे में अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी, कुल्हाड़ी से हत्या की गई ।हत्या करने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई ,लेकिन यह बताया जा रहा है कि पति- पत्नी मजदूरी करते थे, आए दिन पति शराब पीकर विवाद करता था आज पति पत्नी खेत की ओर से घर आ रहे थे तभी बीच रास्ते में विवाद हो गया,तो पति ने पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया पुलिस को मामले की जानकारी लगी ,तो पुलिस मौके पर पहुंची मृतिका सुनीता रजक का शव का पंचनामा कराया गया ।एफएसएल टीम भी मौके पर है, वहीं आरोपी की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। हटा हिंडोरिया दमोह देहात थाना नरसिंहगढ़ चौकी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। वर्ष 2020 के अंतिम पड़ाव पर एक और हत्या का मामला सामने आ गया ।