युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
दमोह :दमोह नगर कोतवाली अंतर्गत आने वाली जटाशंकर कॉलोनी बजरिया वार्ड नंबर 6 में रहने वाले सोनू राय पिता बाबू राय उम्र 27 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में सोनू के पिता बाबू राय ने बताया कि सोनू बाहर से घूम कर आया था ,घर पर आकर अपने भाई से बात की और उसके बाद उसने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।परिजनों को जानकारी लगी तो परिजनों ने तत्काल युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और युवक की मौत हो गई थी ।पुलिस को मामले की जानकारी दी गई ,पुलिस मौके पर पहुंची नगर कोतवाली टीआई एचआर पांडे,सब इंस्पेक्टर मधु पटेल एवं आरक्षक मौके पर पहुंचे, मामले में जांच प्रारंभ की गई है। पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर लिया गया है ,आगे कार्यवाही जारी है। पुलिस जांच में युवक की मौत की वजह स्पष्ट होगी।