दिलीप कमला स्मृति स्वाध्याय कक्ष में 500 से अधिक दुर्लभ ग्रंथ उपलब्ध-डॉ.सुभाष जैन गंगवाल
- दिलीप कमला स्मृति जिनागम स्वाध्याय कक्ष की स्थापना
- स्वाध्याय कक्ष में 500 से अधिक दुर्लभ ग्रंथ उपलब्ध – डॉ.सुभाष जैन गंगवाल
जयपुर ,राजस्थान । मां जिनवाणी के सच्चे आराधक पूर्व आईएएस दिलीप जैन व कमला जैन जीवन भर स्वाध्याय करते थे ।उनकी स्मृति में दिलीप कमला स्मृति स्वाध्याय कक्ष की स्थापना 18 मई को प्रातः 8:00 बजे सुपाक्षि भवन, 122 महावीर नगर द्वितीय में दीप प्रज्जवलन कर की गई ।
डॉ.आभा जैन महारानी फार्म ने अवगत कराया कि दीप प्रज्ज्वलन जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर के कर कमलों द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री पुलक जन चेतना मंच की बीना टोंग्या जयपुर, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वात्सल्य के अध्यक्ष अनिल जैन टोंग्या रघु विहार जयपुर, अजय जैन मालवीय नगर, प्रभात डांडिया बापू नगर, श्रीमती अरुणा जैन बापूनगर आदि श्रेष्ठिगण उपस्थित थे।
डॉ.सुभाष जैन गंगवाल महावीर नगर सेकंड ने बताया कि स्वाध्याय कक्ष में 500 से अधिक दुर्लभ ग्रंथ उपलब्ध हैं,स्वाध्याय प्रेमी स्वाध्याय कक्ष में प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक बैठ कर स्वाध्याय कर सकते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का डॉ.आभा जैन ने तिलक लगाकर स्वागत किया।