यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 से अधिक घायल, 4 यात्री दवे बस के नीचे, पुलिस पहुंची मौके पर
दमोह: इंदौर से जबलपुर आ रही लोक सेवा कंपनी की बस जो काफी तेज रफ्तार बताई जाती है ।तेंदूखेड़ा के पंडा बाबा के आगे बगदरी पुल समीप अनियंत्रित होकर पलट गई है ।इस घटना में 20 से अधिक यात्रियों को चोटे आई हैं ,वही 4 से अधिक यात्री बस के नीचे दवे होने की सूचना है, बस का नंबर एमपी- 18-पी-0435 पुलिस मौके पर पहुंच गई है ,रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है ।घायलों को बचाने के प्रयास जारी है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को पाटन पहुंचाया गया है ।कुछ घायलों को तेंदूखेड़ा भी लाया गया है, कारणों का खुलासा नहीं हुआ कि आखिर कैसे यह बस पलटी है, लेकिन काफी बड़ी घटना है ,इस क्षेत्र में एक के बाद एक वाहन दुर्घटनाएं हो रही है ।आज सुबह एक और बस पलट गई है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच जारी है।
अपडेट
एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई है