समाधान दिवस का हुआ आयोजन कुल 45 मामले प्रकाश में आए 8 का हुआ निस्तारण


समाधान दिवस का हुआ आयोजन 45 मामलों में से 8 का मौके पर निस्तारण। इटियाथोक गोंडा- शासन व प्रशासन के दिशा निर्देश पर इटियाथोक थाना कोतवाली पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस की हकीकत परखने पहुंचे एसपी गोंडा संतोष कुमार मिश्रा , एसपी गोंडा ने समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी और त्वरित निस्तारण के दिशा निर्देश दिए वहीं राजस्व कर्मियों और पुलिसकर्मियों को समाधान दिवस में आए गए प्रार्थना पत्रों पर मौके स्थल पर जाकर मामले का निस्तारण कराएं और समाधान दिवस के रजिस्टर में उसको अंकित करें शासन की मंशा है समाधान दिवस में छोटे-छोटे जमीनी विवाद को निपटाया जाए उन्होंने राजस्व कर्मियों और पुलिसकर्मियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए व प्रार्थना पत्रों पर शासन के अनुरूप मौके स्थल पर जाकर निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करें । एसपी गोंडा राजस्व कर्मियों और पुलिसकर्मियों के कार्य व्यवहार से अपनी संतुष्टि जताई और चेतावनी दी अगले समाधान दिवस में सुधार नहीं देखा गया राजस्व कर्मी और पुलिसकर्मी कार्यवाही के लिए तैयार रहें समाधान दिवस में एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे और उन्होंने भी समाधान दिवस में आए हुए प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राजस्व कर्मियों को कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए और बताया मौके पर जाकर कार्यवाही करें और साथ में पुलिस बल को जरूर ले ले । जमीनी मामलों में दोनों पक्षों को पाबंद अवश्य करें। इस अवसर पर कुल 45 मामले प्रकाश में आए जिसमें से आठ का त्वरित निस्तारण किया गया और शेष मामलों के निस्तारण करने की दिशा निर्देश दिए गए इस अवसर पर थाना प्रभारी करुणाकर पांडे सहित अन्य पुलिसकर्मी , राजस्व कर्मी व राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।

सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.