प्रताप नगर शिव मंदिर मैं शिविर का आयोजन
क्षेत्रीय पार्षद संजय भगतानी व वार्ड 49 की पार्षद जय श्री आसमानी पूज्य सिंधी पंचायत प्रताप नगर, प्रताप नगर सेवा समिति व के संयुक्त तत्वाधान मैं चिरंजीवी बीमा योजना व अन्य योजनाओं का प्रताप नगर स्थित शिव मंदिर में रविवार को शिविर लगाया गया वार्ड 44 के पार्षद संजय भगतानी ने बताया कि शिविर में सवेरे 10:बजे से ही लाइन लगना प्रारंभ हो गई जिसमें 0 से 5 साल के बच्चों के आधार कार्ड श्रमिक कार्ड जन आधार कार्ड निशुल्क बनाए गए और चिरंजीवी बीमा योजना ₹850 आधार कार्ड संशोधन व पेंशन आवेदन फॉर्म जो सरकार द्वारा जो शुल्क तय है यह कैंप प्रातः 10:00 से 3:00 तक लगाया गया ईमित्र संचालक सुनील व टीम ने शिविर में दोपहर तक करीब 180 जनों के सभी समाज वर्ग के लोगों ने लाभ लिया इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद संजय भगतानी वार्ड 49 की पार्षद जय श्री असनानी उमेश मनमानी खानचंद मंगवानी विकी राजपाल नरसिंह माधवानी किशन अछवानी अशोक खूबचंदानी भगवानदास सचदेव प्रकाश फुलानी आदि गणमान्य मौजूद रहे
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/