दोस्त ही निकले दोस्त के हत्यारे तीन आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
दोस्त ही निकले कातिल
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/
धनौली टावर के पास मिले शव की घटना का खुलासा
दोस्त ही निकले दोस्त के हत्यारे, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बांस की थूनी बरामदः-
दिनांक 28.05.2022 को थाना को0 नगर क्षेत्र के अन्तर्गत धनौली टावर के पास बाग में एक लड़के (श्यामलाल) का शव प्राप्त हुआ था जो पेंटिंग मजदूरी का कार्य करता था। मृतक के पिता की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में सम्बन्धित धाराओं में बनाम 03 अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ हुई थी।
घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना का सही अनावरण कर घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में टीमे लगायी गयी थी। विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त नन्के, राहुल, बाबे दोषी पाये गए थे जिनको आज दिनांक 29.05.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल बांस की थूनी बरामद कर लिया गया। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक श्यामलाल दिनांक 27.05.2022 की रात्रि गांव की ही एक शादी में गया था वही पर मृतक श्यामलाल की अपने उक्त तीनों साथी अभिुक्तगणों से आपस में कहां सुनी हुई थी। इसी बात के चलते उक्त तीनों अभियुक्तगणों द्वारा गांव के ही सुनशान रास्ते पर बांस की थूनी से मृतक श्यामलाल के सिर पर वार कर जान से मार दिया था तथा शव को गांव के बाहर स्थित बाग में छिपा दिया था। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
इस घटना के आरोपियों ननके उर्फ ननकऊ उर्फ हरिशंकर पुत्र स्व0 किशोरी लाल नि0 ग्राम धनौली थाना को0 नगर जनपद गोण्डा, राहुल कुमार पुत्र रोहित कुमार नि0 ग्राम धनौली थाना को0 नगर जनपद गोण्डा, बाबे उर्फ रवीश कुमार पुत्र स्व0 छट्ठीराम नि0 ग्राम धनौली थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के ऊपर
मु0अ0सं0-359/22, धारा 302,201 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा
दर्ज किया गया और बांस की थूनी (आलाकत्ल) बरामद किया गया