व्यापारी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार:गुजरात सीमा पर पकड़ा गया


सच्चा दोस्त/ रिपोर्टर/ मनोज कुमार सुराणा

सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/

व्यापारी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार:गुजरात सीमा पर पकड़ा गया, गहने -नगदी लेकर भागा थापाली गुजरात पुलिस की ओर से पकड़ा गया हत्या का आरोपी। जिसे बाद में बैंगलोर पुलिस को सौंपा गया।इलेक्ट्रिकल व्यापारी की बेंगलुरु में हत्या कर गहने-नगदी लेकर फरार नौकर राजस्थान-गुजरात सीमा में पकड़ा गया। गुजरात पुलिस ने बैंगलोर पुलिस को सौंपने की कार्रवाई की। आरोपी 25 मई की रात को बेंगलोर में पाली के रहने वाले बुजुर्ग की हत्या कर भागा था।ऐसे पकड़ा गया आरोपीगुजरात की सीमा पर अमीरगढ़ थाना अधिकारी एमके झाला अपने स्टाफ सहित सीमा पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान ट्रक के केबिन में बैठा एक आदमी संदेहास्पद लगा। पुलिस ने उसके थैलों की चेकिंग की तो नकदी और सोने-चांदी के गहने मिले। बीजाराम ने पूछताछ में बताया कि वह बेंगलुरु में नौकर था। उसके मालिक का परिवार किसी आयोजन में बाहर गया था। रात को घर में अकेले बुजुर्ग की हत्या कर गहने व नगदी लूटकर भाग गया था। आरोपी के कब्जे से 8 लाख 48 हजार नगद और सोने-चांदी के गहने, जिनकी कीमत 15 लाख 34 हजार और 40 हजार का मोबाइल सहित कुल 24 लाख 23 हजार का सामान बरामद किया। अमीरगढ़ पुलिस ने घटना की सूचना बेंगलुरु पुलिस को दी।सोजत मूल के जुगराज जैन जिनकी 25 मई को बैंगलोर में हत्या कर नौकर गहने-नकदी लेकर फरार हो गया था।सोजत मूल के जुगराज जैन जिनकी 25 मई को बैंगलोर में हत्या कर नौकर गहने-नकदी लेकर फरार हो गया था।25 मई को बेंगलुरु में की थी हत्यापाली जिले के सोजत क्षेत्र के निवासी जग्गूराज जैन (74) बेंगलूरु में चामराजपेट में रहते थे। वे चिकपेट में दीपम इलेक्ट्रिकल्स के नाम से दुकान चलाते थे। 25 मई की रात उनकी हत्या कर दी गई, जब वे फ्लैट में अकेले थे। बुधवार सुबह जग्गूराज के फ्लैट से बाहर नहीं आने पर पड़ोसियों ने उनके पुत्र प्रकाश चंद को सूचना दी। उन्होंने आकर दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर उसने अपनी बहन अरुणा और बहनोई महावीर चंद्र से कह कर नकली चाबियां बनाने वाले को बुलाया। दूसरी चाबी से जब दरवाजा खोला गया तो बाथरूम में जग्गूराज जैन का शव मिला। उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और हाथ-पैर बंधे हुए थे। नौकर बीजाराम भी लापता था। घर के लॉकर, अलमारियां और वार्डरोब खुले पड़े थे। उनमें रखे जेवर और नकदी गायब थे। यहां जग्गूराज जैन अपने पुत्र आनंद कुमार बहू उषारानी और दो पोतों के साथ रहते थे। आनंद कुमार ने छह माह पहले राजस्थान के बीजाराम को दुकान और घरेलू काम के लिए रखा था। बीजाराम पर जग्गू राज को फ्लैट से दुकान और दुकान से फ्लैट लाने की जिम्मेजारी भी थी। वह अपार्टमेंट के नीचे एक कमरे में सोता था। आनंद कुमार कारोबार के सिलसिले में गोवा गया था। पत्नी बच्चों को लेकर मायके शिकारीपुर गई थी। बीजाराम ने दुकान बंद करने के बाद जग्गूराज को फ्लैट पर लाकर छोड़ा था। उन्हें अकेला देख आरोपी ने वारदात को अंजाम दिय



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.