छेड़छाड़ करने का वांछित आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
छेडछाड करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। इटियाथोक गोंडा- खबर है गोंडा जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र की जहां ग्राम पंचायत कुकुरिहा की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही जहांगीर उर्फ गुड्डू ने छेड़छाड़ साथ साथ रेप करने का प्रयास किया इस संबंध में लड़की के पिता ने इटियाथोक थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की इटियाथोक पुलिस ने आरोपी जहांगीर उर्फ गुड्डू के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी करुणाकर पांडे ने बताया आरोपी अभियुक्त जहांगीर उर्फ गुड्डू पुत्र सुभान निवासी कुकुरिहा के खिलाफ. मु0अ0सं0-145/22, धारा 354,504 भादवि व 7/8 पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है। एक तरफ शासन व प्रशासन दिनोंदिन सख्त कानून बनाता जा रहा है उसके बावजूद भी समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जिन की प्रवृत्ति सुधरने के बजाय दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है कानून को धता बताते हुए महिलाओं के छेड़छाड़ व रेप जैसी घटनाएं करते हो इन्हीं कुछ लोगों की वजह से पूरा समाज बदनाम होता जा रहा है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है वही समाज में ऐसे लोगों का बहिष्कार भी आवश्यक है तभी ऐसी मानसिकता के लोग अपनी मानसिकता बदलेंगे।
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/