1लाख72हजार के गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
दमोह पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान द्वारा संपूर्ण दमोह जिला में नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाये जा अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली दमोह में अवैध शराब, गांजा, की तस्करी, विक्रय करने वालो अपराधियों की धरपकड हेतु मुखविर लगाये गये थे, इसी अभियान के चलते दिनांक23/12/2020 को थाना कोतवाली दमोह पर मुखविर से रात्रि 21,10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 30 साल की है लाल से रंग की शर्ट पहिने एक सफेद रंग की बोरी में मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में सवालाख मानस पाठ रोड के आगे खडा है जो मुखविर की सूचना का पंचनामा लेख कर विधिसम्मत आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर मुखविर की सूचना प्राप्त स्थान पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निरीक्षक एचआर पांडेय के निर्देशन में उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा मौका पर जाकर रेड कार्यवाही किया जो आरोपी नीलेश पिता धनीराम यादव उम
26 साल निवासी ग्राम आनू थाना हिडोरिया जिला दमोह के अवैध आधिपत्य से 11 किलोग्राम 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 172760/ रुपये का जप्त किया गया, आरोपी को दिनांक 24/12/2020 को मौका से गिरफ्तार किया जाकर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 1340/2020 धारा स्वापक औषधि एवं मनोत्तजिक
पदार्थ अधि0 1985 की धारा 8/20 का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी नीलेश ने अपने कथनों में उक्त मादक पदार्थ उडीसा राज्य से आये बंडा छक्का नाम के व्यक्ति से क्रय करना बताया परन्तु उक्त व्यक्ति का पूरा पता उसे मालूम नहीं है उक्त व्यक्ति की पता तलाशी जारी है । विदित है कि आरोपी अत्यंत चुस्त चालाक था जो यह इतनी बड़ी तादाद में मादक पदार्थ गांजा को खुले बाजार में आम लोगों को विक्रय करने की फिराक में था ।आरोपी नीलेश यादव कोतवाली पुलिस दमोह की चुस्त सूचना तंत्र की मजबूती के कारण अपने मंसूबे को अंजाम देने में सफल नहीं हो सका । आरोपी नीलेश यादव को आज दिनांक 24/12/2020 को माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश महोदय के समक्ष जेआर पर पेश किया जावेगा । श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह ने उक्त सराहनीय कार्य में गठित पुलिस टीम को नगद इनाम से उनके उत्साहवर्धन हेतु पुरुष्क्रत किये जाने की घोषणा की है।सराहनीय कार्य में पुलिस टीम के अधिकारी कर्मचारी गण निरीक्षक एचआर पांडेय, उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा, प्रआर0 92 राकेश पाठक, प्रआर0 51 राजेन्द्र मिश्रा, आर0 195 सूर्यकांत पांडेय, आर0 06
आकाश पाठक, आर0 183 हर्ष पाठक, आर0765 कामता का सहयोग रहा।
।