इटियाथोक बाजार में मंत्री का हुआ भव्य स्वागत


इटियाथोक बाजार में मंत्री का हुआ भव्य स्वागत। पवन कुमार द्विवेदी/गोंडा। खबर है गोंडा जनपद के इटियाथोक क्षेत्र की जहां इटियाथोक बाजार चौरसिया चौक पर स्वतंत्र प्रभार वन पर्यावरण मंत्री डाक्टर अरुण कुमार सक्सेना का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया आपको बता दें मंत्री डाक्टर अरुण कुमार सक्सेना इस समय गोंडा बलरामपुर के दौरे पर हैं आज उन्होंने गोंडा का दौरा किया बलरामपुर जाते समय इटियाथोक बाजार के चौरसिया चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने का भव्य स्वागत किया और भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा मंत्री से इटियाथोक क्षेत्र के लिए दो मांगे रखी पहली मांग इटियाथोक स्टेशन पर इंटरसिटी का ठहराव और दूसरी मांग विसुही पर नए पुल का निर्माण मंत्री ने इन दोनों मांगों को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का वादा किया जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया केंद्र सरकार के द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उससे आम जनमानस को काफी लाभ हो रहा है उन्हें योजनाओं हकीकत जानने के लिए दौरे पर निकले हैं। पहले गोंडा की कार्यकर्ताओं से मुलाकात की उसके बाद इटियाथोक चौराहे पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात उसके बाद बलरामपुर जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करनी है। इस अवसर पर महेंद्र जैन, संतोष चौरसिया, आशीष पांडे, रवि उपाध्याय, राकेश चतुर्वेदी, राजू खान, परमहंस चौरसिया सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.