तिरुपति में एक लड़के को भारी पड़ा सेल्फी लेना
सच्चा दोस्त/तिरूपति/रिपोर्टर/मनोज कुमार सुराणा
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/
तिरुपति : यहां सोमवार को सेल्फी लेने के दौरान एक छात्र फ्लाईओवर से गिर गया. घटना एसवी यूनिवर्सिटी के पास रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज पर हुई। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया और गंभीर रूप से घायल छात्र को रुइया अस्पताल ले जाया गया।घायल छात्र की पहचान एसवी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मस्जिद स्ट्रीट निवासी हारून भाषा के पुत्र रौशन अली के रूप में हुई है. रोशन अली के दाहिने हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।दसवीं कक्षा का छात्र रौशन अली साथी दोस्तों के साथ फ्लाईओवर पर घूम रहा था और सेल्फी लेते समय दुर्घटना का शिकार हो गया।