भारत गौरव योजना के तहत कोयंबटूर से शुरू हुई देश की पहली प्राइवेट ट्रेन
Railways: कोयंबटूर से शुरू हुई पहली प्राइवेट ट्रेन, इन सुविधाओं के साथ सफर का लीजिए मजा
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/
Bharat Gaurav Scheme: भारत गौरव योजना के तहत देश की पहली प्राइवेट ट्रेन को कोयंबटूर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इंडियन रेलवे ने ट्रेन को दो साल की लीज पर प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर को दिया है। यह ट्रेन महीने में तीन बार संचालित होगी। दक्षिण रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी बी गुगनेसन के बताया कि ट्रेन मंगलवार को कोयंबूट नॉर्थ से शाम 6 बजे रवाना हुई। गुरुवार सुबह 7.25 मिनट पर शिरडी के साई नगर पहुंचेगी। ट्रेन में एक साथ 1500 लोग सफर कर सकते हैं।ट्रेन में 20 कोचबी गुगनेसन ने कहा, ‘रेलवे ने ट्रेन को एक सर्विस प्रोवाइडर को 2 साल के लीज पर दिया है। सर्विस प्रोवाइडर ने कोच के सीटों का नवीनीकरण किया है। हर महीने तीन यात्राएं की जाएंगी। इसमें फर्स्ट, सेंकड व थर्ड कैटेगरी के एसी कोच और स्लीपर कोच सहित 20 कोच हैं।’इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनशिरडी पहुंचने के बाद ट्रेन एक दिन का ब्रेक लेगी। इसके बाद शुक्रवार को साईं नगर से अपनी यात्रा दोबारा शुरू करेगी। वह शनिवार को दोपहर 12 बजे कोयंबटूर नॉर्थ पहुंचेगी। शिरडी पहुंचने से पहले ट्रेन तिरुपुर, इरोड, सेलम, जोलारपेट, धर्मावरा, मंत्रालयम रोड और वाडी में रुकेगी।