जनपद क्षेत्र क्रमांक पांच से युवा नेता विक्की गौतम चुनावी समर में
जनपद क्षेत्र क्रमांक पांच से युवा नेता विक्की गौतम चुनावी समर में
क्षेत्रियजनों व ग्रामीणो से भेटकर मांग रहे विकास के नाम पर वोट
लालबर्रा-त्रिस्त्रीय पंचायत चुनाव की अधिघोषणा होते ही इच्छुक उम्मीदवारो ने अपने-अपने क्षेत्रो से जिला, जनपद, सरपंच व पंच हेतु अलग-अलग नामांकन पत्र भर चुनावी समर में गोता लगाने का मन बना लिया है, जिनके भाग्य का फैसला बालाघाट विधानसभा क्षेत्र की जनता आगामी 8 जुलाई को मतदान कर करेगी।
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/

इसी कड़ी में जनपद पंचायत लालबर्रा क्षेत्र क्रमांक पांच से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में युवा कांग्रेस पूर्व ब्लाक अध्यक्ष देवेश विक्की गौतम चुनावी मैदान में ब्लैक बोर्ड निशान से है, और उन्होने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर विकास के नाम पर वोट मांग रहे है, जिसके बदले क्षेत्रिय जनता द्वारा उन्हे अच्छा खासा समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। उल्लेखनीय हो कि श्री गौतम की शिक्षा-दीक्षा लालबर्रा नगर में रहकर हुई, उन्होने हमेशा अपनी शिक्षिका नानी व पूर्व जनपद सदस्य माता के मार्गदर्शन पर चलकर हमेशा धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक एवं खासकर युवाओं के लिये पढ़ाई-लिखाई, खेल-कूद संबंधी अनेको कार्य किये।
भरोसे पर खरा उतरेगा ब्लैक बोर्ड-विक्की
प्रत्याशी देवेश विक्की गौतम ने कहा कि क्षेत्र के लिए खुशी की बात है, कि पार्टी पदाधिकारियों ने विश्वास जताते हुए ग्राम पंचायत घोटी, बबरिया एवं पिपरिया क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है, हम जनता को विश्वास दिलाते हैं कि उनके भरोसे पर ब्लैक बोर्ड निशान खरा उतरेगा एवं जरूरतमंदो को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने भरपूर प्रयास करेंगा।