कोविड-19 के चलते राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन हुआ ऑनलाइन

दमोह:राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित उपभोक्ता फोरम परिसर में किया गया, वेबिनार के माध्यम से उपभोक्ताओं को ऑनलाइन प्रदाय की गई उपभोक्ता संरक्षण संबंधित जानकारी,उपभोक्ता संरक्षण के प्रति जन जागरूकता हेतु खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से ऑन द स्पॉट खाद्य पदार्थों की गई जांच,आम उपभोक्ताओं ने करवाई अपने घर की खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच कलेक्टर दमोह तरुण राठी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित उपभोक्ता फोरम परिसर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से किया गया। 24 दिसंबर को प्रति वर्ष राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कोरोना संक्रमण काल के कारण इस बार ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया है जिसमे प्रतिभागियों ने ऑनलाइन उपभोक्ता संरक्षण के संबंध में जानकारी विभिन्न विभागों से प्राप्त की। इस अवसर पर अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर राय,जिला आपूर्ति अधिकारी बी0के0सिंग सहित सहायक खाद्य अधिकारी के0के0 पंडा,खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल, प्रीति राय,माधवी बुधौलिया,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एस पी शुक्ला,ज्योति पटले,आँचल शर्मा,दीक्षा गुप्ता एवं ऑपरेटर प्रदीप असाटी की उपस्थिति रही। इस अवसर जिला आपूर्ति अधिकारी बी0के0सींग द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के आयोजन का महत्त्व बताया एवं उपभोक्ताओं को अधिक जागरूक रहने का आव्हान किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने सभी उपभोक्ताओं को देख परख कर ही खाद्य सामग्री का खरीदने एवं उपयोग करने की बात कही।अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर राय ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण हेतु शासकीय विभागों द्वारा किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं तथा उपभोक्ता उत्थान संगठन हमेशा दमोह जिले के आम उपभोक्ताओं के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए तैयार है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा मोबाइल फ़ूड टेस्टिंग लैबोरेटरी के द्वारा उपभोक्ताओं द्वारा लाई गई घरेलू खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की एवं केमिस्ट सौरभ भारद्वाज द्वारा खाद्य सामग्री के परीक्षण के घरेलू आसान उपायों की जानकारी प्रदाय की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.