यौन कर्मियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने हेतु बैठक आयोजित
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/
शिवपुरी। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश श्रीमती अर्चना सिंह की अध्यक्षता में एडीआर भवन, शिवपुरी में बैठक आज बुधवार को आयोजित की गई।
बैठक में यौन कर्मियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने व ऐसे यौन कर्मी जिनके राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड अथवा अन्य ऐसी सुविधाएं जो उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शासन द्वारा संचालित है, वे दस्तावेज तैयार कराने व उन योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु कार्यशाला के आयोजन करने के संबंध में कार्य योजना तैयार की गई।
बैठक में जिला नोडल अधिकारी एचआईवी एड्स डॉ.आशीष व्यास, स्टेट कोऑर्डिनेटर शीबा रहमान, एम.पी. सेक विहान, डी.एल.ओर डॉ.वीरेन्द्र चढ़ार, संकल्प संस्था के सक्रिय सदस्य एवं पीएलबी धर्मेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित हुए।