झूठी सूचना देने के आरोप में आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल
झूठी सूचना देने के आरोप में आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल इटियाथोक गोंडा- डायल 112 को झूठी सूचना देने के आरोप में पड़री पारा सराय निवासी राजेश वर्मा पुत्र मस्तराम वर्मा को इटियाथोक पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है आपको बता दें डायल 112 पर राजेश वर्मा ने झूठी सूचना दी थी गांव में गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई है इस सूचना पर थाना प्रभारी करुणाकर पांडे ने मौके का जाकर मुआयना किया लेकिन सूचना झूठी निकली इस झूठी सूचना देने पर राजेश वर्मा को किया तो पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और उसके ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना किया गया।
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/