बागी प्रत्याशी बबली शर्मा बिगाड़ रहे भाजपा-कांग्रेस का समीकरण।। जनता किसे देगी आर्शीवाद?कौन होगा फैल एवं कौन होगा पास(मामला- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 20 का)
बागी प्रत्याशी बबली शर्मा बिगाड़ रहे भाजपा-कांग्रेस का समीकरण
जनता किसे देगी आर्शीवाद?कौन होगा फैल एवं कौन होगा पास
(मामला- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 20 का)
मतीन रजा….9827077973
लालबर्रा= जैसे की हम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर केन्द्रीत कर प्रतिदिन पाठको तक बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के लालबर्रा विकासखण्ड की राजनैतिक उठा पठक एवं गतिविधिया पहंुचाने की कोशिश ’’किसके सर होगा ताज, कौन होगा फैल व कौन होगा पास’’ नामक शीर्षक पर कर रहे है।।
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/

उल्लेखनीय हो कि पूर्व सासंद विश्वेश्वर भगत के कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं भाऊराम गाढ़ेश्वर के ब्लाक अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस का प्रतिशत दिन-प्रतिदिन कम होते जा रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण पहले विधानसभा में अब त्रिस्तरीय पंचायत में देखने को मिला। श्री भगत के कार्यकाल में कांग्रेस दो फाड़ में बटते जा रही है, वे अपने पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं बगावत करने से भी नही रोक पा रहे है। तो वही ब्लाक अध्यक्ष श्री गाढ़ेश्वर द्वारा क्षेत्र में कांग्रेस को जिंदा रखने का कोई प्रयास नही किया गया। बहरहाल अब बात करे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 20 की जहा कांग्रेस समर्थिंत प्रत्याशी के रूप मे पूर्व विधायक अशोकसिंह सरसवार के पुत्र सम्राटसिंह सरसवार तो दूसरी ओर प्रतिद्वधी के रूप भाजपा समर्थिंत प्रत्याशी जानकीप्रसाद नगपुरे चुवानी मैदान में है, वही कांग्रेस कमेटी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व सांसद, विधायक स्व. नन्दकिशोर शर्मा एवं स्व.भीकमचंद शर्मा के घराने से अनिल बब्ली शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे है। जिलाध्यक्ष, जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाहती तो पार्टी हित में श्री शर्मा को बगावत करने से रोका जा सकता था। खैर चिड़ीया चुक गई खेत अब पछताने से होगा। लेकिन कही ना कही स्थानीय होने के नाते बगावत का बिगुल फुक चूके अनिल शर्मा को भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी सहित निर्दलीय मतदाताओं का समर्थन प्राप्त हो रहा है, जो भाजपा एवं कांग्रेस का समीकरण बिगड़ने काफी है। खैर प्रत्याशी चुनने या ना चुनने का कारण जो भी