कोरोना के आज 10 केस आये सामने
दमोह : 24 दिसम्बर 2020
जिले में आज 10 कोरोना केस सामने आये हैं। इसमें विवेकानंद से 01, सिविल वार्ड 7 दमोह से 01, वार्ड नं 01 पटेरा से 02, ककरा पथरिया से 01, रोड़ जबेरा से 02, सुरेखा कॉलोनी दमोह से 01, पीडव्यलूडी कॉलोनी दमोह से 01, कादीपुर से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने दी है।
—