सास बहू में विवाद, बहू ने किया अग्निस्नान ,दर्दनाक मौत
दमोह: रनेह थाना अंतर्गत एक बड़ा मामला सामने आया हैं जहां सास बहू में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ की बहू ने अग्नि स्नान कर लिया । रनेह थाना अंतर्गत सुषमा पति निरपत अहिरवार को आग से जल जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मिशन अस्पताल दमोह में दाखिल कराया गया था ,इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई ।महिला 95% जली हुई थी ,बाद में परिजन महिला का शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, महिला के पति निरपत अहिरवार का कहना है मेरी पत्नी का विवाद मां से हो गया था । इसी विवाद के चलते 21 दिसंबर को सुषमा ने आग लगा ली थी ।आज उसकी मौत हो गई निरपत अहिरवार का यह भी कहना है कि रनेह थाना प्रभारी के द्वारा मेरी पत्नी को धमकाया गया था कि परिवार में शांति के साथ रहे ,विवाद किया तो जेल जाना पड़ेगा। जिसके बाद से सुषमा काफी डरी सहमी हुई थी । फिर सुषमा ने आग लगा ली। सुषमा के पति ने और भी कई तरह के आरोप लगाए हैं।पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है।