16 वर्षीय किशोरी बालिका का छत के कुंडे से लटका मिला शव
16 वर्षीय किशोरी बालिका का कुंडे से लटका मिला शव इटियाथोक गोंडा- खबर है गोंडा जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र की जहां ग्राम पंचायत तेलियानी कानूनगो में एक 16 वर्षीय किशोरी बालिका का शव छत में लगे कुंडे से लटकता हुआ पाया गया जिसकी जानकारी परिजनों को हुई परिजनों ने इसकी सूचना इटियाथोक पुलिस को दी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मय टीम ने कुंडे से शव उतरवाकर पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवाया प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलियानी कानूनगो के रहने वाले उदय राज पासवान 16 वर्षीय पुत्री पार्वती कि रविवार को छत के कुडे से लटकी लाश मिली। घटना के समय परिवार में कोई मौजूद नहीं था, मृतका के माता पिता अपने बीमार बेटे के इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल गए हुए थे । मौत की सूचना मिलने पर घर लौटे मृतका के माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है । इस बारे में थाना प्रभारी करूणाकर पांडे ने बताया उसके माता-पिता ने अपने प्रार्थना पत्र में दिखाया है बालिका मंदबुद्धि की थी प्रथम दृष्टया देखने से आत्महत्या प्रतीत हो रहा है बाकी पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/