दूध बेचने आए वृद्ध को ट्रक ने मारी टक्कर, जबलपुर रेफर


दमोह: दमोह देहात थाना अंतर्गत इमलाई फैक्ट्री के समीप खिरिया मडला निवासी गुंनचाइ पिता कनई सेन उम्र 60 वर्ष जो कि दूध बेचने का काम करते हैं आज भी सुबह दूध लेकर शहर में बेचने आए थे ,वापस घर जा रहे थे ,इनके घर पर काफी बड़ी दूध डेरी है ,बीच रास्ते में एक ट्रक ने इनकी साइकिल में टक्कर मारी ।जिससे वृद्ध व्यक्ति गिर गया ,ट्रक की चपेट में आने से एक पैर में गंभीर चोट आई है ।उसका पैर फैक्चर बताया जा रहा है ,गुंनचाई की स्थिति काफी गंभीर है जिसे जबलपुर रेफर किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा ट्रक को जप्त कर लिया गया है आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश जारी है, इमलाई फैक्ट्री के समीप प्रतिदिन हादसे होते हैं एक बार पुनः बड़ा हादसा हो गया। सड़क हादसा होने की वजह सड़क के दोनों और अवैध रूप से वाहनों का खड़ा होना बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.