स्वास्थ्य खराब के चलते बीडीसी प्रत्याशी गोलू बिसेन चुनावी समर से हटे
स्वास्थ्य खराब के चलते बीडीसी प्रत्याशी गोलू बिसेन चुनावी समर से हटे-लालबर्रा – मध्यप्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे क्षेत्र में अनेकों गतिविधियां देखने एवं सुनने को मिल रही है। कुछ इसी तरह का मामला लालबर्रा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 में देखने को मिला। उल्लेखनीय हो कि जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक चार से जनपद सदस्य उम्मीदवार जितेंद्र ’’गोलू’’ बिसेन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, किंतु स्वयं एवं पारिवारिक सदस्यों के अस्वस्थ्य होने के चलते उन्होंने अपने आप को चुनावी समर से हटा लिया है। श्री बिसेन के अनुसार उनके कुछ विरोधी द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, कि उनके द्वारा किसी अन्य प्रत्याशियों को समर्थन दे दिया गया है, जबकि यह मात्र कोरी अफवाह है, उनके द्वारा किसी भी प्रत्याशी को समर्थन नहीं दिया गया है,
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/

बल्कि उन्होंने अपना नाम स्वयं एवं पारिवारिक सदस्यों के अस्वस्थ्य होने के चलते यह कठोर निर्णय लिया है। उन्होंने क्षेत्रीय मतदाताओं से अपील की है, कि वे भ्रामक अफवाहों से दूर रहकर अपने विवेक से स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक होकर जिसे चाहे मतदान करें आकस्मिक समस्या के चलते उन्होंने समर्थकों से क्षमा याचना मांगी है, साथ ही क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त किया है, कि वह पहले की भांति आपके सुख-दुख में कार्य करते रहेगे।