महंत को जिंदा जलाने का प्रयास
दमोह: दमोह देहात थाना अंतर्गत खोजा खेड़ी ग्राम के बड़ी साला मंदिर से एक विवाद सामने आया ,जहां पर दुकान के किराए को लेकर विवाद हो गया। महंत जयराम दास जी के द्वारा जब किराया मांगा गया तो विवाद सामने आया विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने अपने भाई के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की साथ ही इसी बीच पथरिया मंडी के पूर्व अध्यक्ष हरिराम पटेल के पुत्र उदय पटेल और मुकेश पटेल के द्वारा भी महंत के साथ मारपीट की चारों लोगों ने उनके ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। पुलिस के संरक्षण में ही शाला के महंत दमोह देहात थाना एफ आई आर के लिए पहुंचे थे ।महंत के द्वारा अपनी जान को मंडी अध्यक्ष से खतरा बताया गया है। उनका कहना है कि लगातार धमकी दी जा रही है ,उनकी हत्या हो सकती है ,पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई है , महंत की शिकायत पर दमोह देहात थाने में एफ आई आर दर्ज हुई है ।महंत के बयान दर्ज हो चुके हैं अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं ।नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है ।मामले में जांच चल रही है, जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी ।वहीं पुलिस को मामले की जानकारी लगने के साथ पुलिस खोजा खेड़ी पहुंच गई थी ।