प्रशासन का चला बुलडोजर ,हटाए गए अतिक्रमण
प्रशासन का चला बुलडोजर हटाए गए अतिक्रमण
दमोह: दमोह नगर में काफी अतिक्रमण फैले हुए हैं ।पुलिस को और प्रशासन को लगातार जानकारी भी होती है ,कि अतिक्रमण हो रहे हैं ।कई बार कार्यवाही नहीं हो पाती ,आज प्रशासन ने कारवाही का मन बनाया। पहले बस स्टैंड पहुंचे जहां पर अतिक्रमण को लेकर बस यूनियन के अध्यक्ष शंकर राय ने अधिकारियों को जानकारी दी कि नगर पालिका के द्वारा यह भवन बनाया गया है बस यूनियन की मांग पर नगर पालिका नया भवन बस यूनियन को दिया था
इस परिसर का नगर पालिका किराया नहीं लेती। सीएमओ नगरपालिका बी डी कतरौलिया मौजूद थे जिन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं थी ।बाद में यह प्रशासनिक अमला खजरी मोहल्ला पहुंचा पर अतिक्रमण हटाए गए। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम दमोह गगन विशेन,सीएसपी दमोह अभिषेक तिवारी नगर कोतवाली टीआई एचआर पांडे, दमोह देहात थाना टीआई श्याम बेन, नोहटा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह हटा थाने का बल ,पुलिस लाइन का बल, नगर पालिका का आमला मौजूद रहा। खाद्य विभाग के द्वारा यहां पर एक फैक्ट्री पर छापा मारा गया था ।जिसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गई है, और अब यह अवैध अतिक्रमण को भी हटाया गया। आगे भी कार्यवाही जारी रहने की बात एसडीएम दमोह के द्वारा कही गई है।