रिलायंस की एजीएम में हो सकती है बढ़ी घोषणा
मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एजीएम की बैठक सोमवार को दोपहर दो बजे से शुरू होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी इस एजीएम को वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म्स पर भी इस एजीएम का प्रसारण होगा। कारोबार जगत की नजर इस एजीएम पर बनी हुई है। इस बैठक के एजेंडे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बार की एजीएम में कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं जिसमें रिलायंस जियो के आईपीओ से लेकर रिलायंस रिटेल के आईपीओ की घोषणाएं शामिल हैं। इस एजीएम में 5जी मोबाइल सर्विस लॉन्च करने की घोषणा भी हो सकती है। बता दें कि इससे पहले 2019 की एजीएम बैठक में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अगले पांच वर्षों में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कराने की बात कही थी। जेएम फाइनैंशियल का मानना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम में रिलायंस जियो, रिलायंस डिजिटल और ऑयल टू केमिकल यूनिट के आईपीओ के टाइमलाइन की घोषणा की जा सकती है। वहीं ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का मानना है कि रिलायंस जियो के आईपीओ को इस वर्ष लॉन्च किया जा सकता है जिसका मार्केट वैल्यू 100 बिलियन डॉलर (8 लाख करोड़ रुपए) रहने का अनुमान है। सीएलएसए के मुताबिक रिलायंस जियो का आईपीओ पूरे टेलिकॉम सेक्टर के वैल्यूएशन के लिहाज से एक बड़े उत्प्रेरक का काम करेगा। माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम में 5जी सेवा की लॉन्चिंग का ऐलान कर सकते हैं। 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।