आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए गुहार लगाई
लखीमपुर खीरी । तिकुनिया हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए गुहार लगाई है। 3 अक्टूबर 2021 को तिकुनिया में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिसके बाद आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी, जिसका पीडि़त परिवारों ने विरोध किया था और लखनऊ हाईकोर्ट में अपनी आपत्ति लगाई थी। जिसके बाद लखनऊ हाई कोर्ट ने आशीष और मोनू की जमानत याचिका रद्द कर उसे पुन: जेल भेज दिया था।
आशीष की लखनऊ हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद 25 अगस्त को उनके वकील ने देश के सर्वोच्च न्यायालय में आशीष मिश्रा को जमानत दने की गुहार लगाई है। हालांकि अभी आशीष मिश्रा की जमानत की याचिका सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है।