पुलिस ने जुआ फड़ पर मारा छापा, हजारों नगद सहित जुआरी गिरफ्तार
दमोह (हटा )पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध गतिविधियों को रोकने पुलिस द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में हटा पुलिस एसडीओपी प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में एवं हटा पुलिस नगर निरीक्षक दीपक खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम के उपनिरीक्षक रंजीत सिंह आरक्षक गौरव मिश्रा, महेंद्र रैकवार बाबू, शैलेन्द्र सिंह, निशांत वैष्णव, नीरज राय, जितेंद्र आदि की टीम ने द्वारा नगर हटा के लालटेक शास्त्री वार्ड गढ़िया इलाके में हार जीत का दांव लगा रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए शिरोमणि नगर के पास लालटेक इलाके में तास पत्ती के साथ हार जीत का दांव लगा रहे देवी सींग उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चैनपुरा, महेश सींग लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी चैनपुरा, कमलेश पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बोरी खुर्द, कमोद सींग लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम महोल थाना तेंदूखेड़ा, चक्रेश सींग लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खिरिया, कमलेश साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ककराई नवोदय वार्ड हटा को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। जिनके जुआ फड़ से पुलिस ने 10 हजार रुपये नगदी एवं 52 तास पत्ते, एवं अलग अलग आरोपियों से एक जियो नीले कवर कीपैड मोबाइल, एक सैमसंग का गोल्ड कलर के मोबाइल, एक सैमसंग जे 2 मोबाइल, एक जियो का कीपैड मोबाइल, एक काले रंग का लावा कीपैड मोबाइल, कुल 6 मोबाइल सहित कुल 22500 रुपये कीमती मसरुका जप्त कर जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।