प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाएगी बीजेपी


कई सामाजिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
नई दिल्ली । बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाने की योजना तैयार की है। इसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाया जाएगा। इसमें जिला स्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व को लेकर प्रदर्शनी लगेगी। इसके साथ ही मोदी 20 सपने हुए साकार पुस्तक के प्रचार प्रसार को लेकर भी पार्टी रणनीति बना रही है। इसके अलावा रक्तदान शिविर और निशुल्क जांच शिविर का आयोजन होगा। इस आयोजन के दौरान कृत्रिम अंग और उपकरणों का वितरण भी होगा।
बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश को टीबी मुक्त करने के लिए 1 साल का कार्यक्रम चलाने की योजना बनाई है। इसके तहत देशवासियों से एक टीबी मरीज को गोद लेकर उसकी एक साल तक देखभाल करने का आह्वान किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बूस्टर डोज का प्रचार प्रसार भी होगा। बीजेपी ने पौधरोपण के लिए विशेष तौर पर पीपल को बड़े पैमाने पर लगाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही जल स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम में भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नमो ऐप’ पर फोटो शेयर करने के भी पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं।
नडडा ने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे इस कार्यक्रम के तहत ‘ विविधता में एकता’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ से जुड़े कार्यक्रम को प्रोत्साहित करें। इसके साथ ही जेपी नड्डा ने 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन करने का ऐलान किया है। इस आयोजन में दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व पर चर्चा के साथ साथ उनसे जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.