बारिश थमी बद्रीनाथ-केदारनाथ में रौनक लौटी
नई दिल्ली । भू बैकुंठ कहे जाने वाले श्री बद्रीनाथ और पुण्य भूमि कहे जाने वाले केदारनाथ धामों में बरसात कम होने के बाद एक बार फिर से रौनक लौट रही है तो मई-जून की तरह यात्रियों का सैलाब उमड़ने लगा है। दोनों ही धामों में रिकाॅर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, वह भी तब जबकि अभी करीब डेढ़ महीने की चारधाम यात्रा शेष है। 2019 में जितने श्रद्धालु पूरी यात्रा के दौरान पहुंचे थे, चारों धामों में अभी करीब साढ़े चार महीने की यात्रा में ही उससे ज़्यादा पहुंच चुके हैं और बारिश के दौर के बाद एक बार फिर यात्रा चरम की तरफ है। पहले बद्रीनाथ धाम की बात करें तो रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बद्रीनाथ धाम में अभी तक 11,67,000 से ज़्यादा तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। इन दिनों औसतन 8000 तीर्थयात्री बद्रीनाथ रोज़ाना पहुंच रहे हैं और भगवान नारायण के दर्शन कर रहे हैं