असम CM हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच पर चढ़कर शख्स ने जबरन छीना माइक

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा तेलंगाना दौरे पर हैं। आज उन्होंने हैदराबाद में एक सभा को संबोधित किया। इसी दौरान उनकी सभा में भारी हंगामा भी मच गया। दरअसल, हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली। हिमंत बिस्वा सरमा जब मंच पर मौजूद थे, उसी दौरान एक शख्स उनके पास पहुंच गया और माइक छीनने की कोशिश करने लगा। जानकारी के मुताबिक जो शख्स मंच पर पहुंचा था, वह तेलंगाना राष्ट्र समिति का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। स्टेज पर चढ़ने के साथ ही उस शख्स ने माइक को मोड़ दिया। तभी हिमंत बिस्वा सरमा के साथ मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर नीचे उतारा। हंगामा करने वाले शख्स का नाम नंदू बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि तेलंगाना में भाजपा लगातार अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में है। यही कारण है कि तेलंगाना में भाजपा की ओर से जमकर प्रचार किया जा रहा है। आज अपने संबोधन के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने तेलंगाना राष्ट्र समिति और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव तथा कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सीएम केसीआर बीजेपी मुक्त राजनीति की बात करते हैं। लेकिन हम वंशवाद मुक्त राजनीति की बात करते हैं। हम अभी भी हैदराबाद में उनके बेटे और बेटी की तस्वीरें देखते हैं। वंशवाद की राजनीति से मुक्त हो देश की राजनीति।

Leave a Reply

Your email address will not be published.