संबल योजना में पंजीयन का कार्य प्रारंभ है, इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए- कलेक्टर डॉ जैन
धार – संबल योजना में पंजीयन का कार्य प्रारंभ है, इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे इसमें सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिल सके। स्कूल भवनों में जो माईनर व मेजर कार्य किए जाना है उसकी लिस्ट बना ली जाए। साथ ही उनके फोटोग्राफ्रस भी मंगवाए जाए। आगामी तीन दिन में इस कार्य में कार्यवाही की जाए। निर्माण एजेंसी तथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार इसके लिए वीजिट कर लें। यह निर्देश कलेक्टर डॉ जैन ने वर्चुअली आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि लम्फी वायरस को लेकर पशु पालन विभाग ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को इससे बचाव के लिए जागरूक करें। एसडीएम यह सुनिष्चित करें कि उनके क्षेत्र में पशु हाट नहीं लगे साथ ही पशुुओं के ट्रांसपोर्ट पर भी कार्यवाही की जाए। पशुुओं के क्रय-विक्रय पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की चिन्हित योजनाओं के हितग्राहियो की लिस्ट तैयार की जाए। सर्वे दल आज से हितग्राहियो की सूची तैयार कर शिविर प्रभारी को अवगत करावे। इन शिविरों की जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को दी जाए साथ ही इसमें उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाए। एलडीएम बैंकर्स की बैठक लेकर उन्हें पेंशन योजना से सभी पात्र लोगों को लाभांवित करने के लिए निर्देशित करें। आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में शत प्रतिशत प्रगति लाए। इसके साथ ही इन शिविरों में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ, ईकेवायसी, मिषन सेहत, एफआरए के प्रकरणों, राजस्व प्रकरणों को भी इसी का पार्ट समझे और इस कार्य में प्रगति लाए। 17 सितम्बर को वृहद स्तर पर रक्तदान कार्यक्रम किया जाए और दिव्यांगों को कृत्रिम अंग दिए जाएगे। सीएमएचओं इस कार्य के लिए सभी आवष्यक व्यवस्था कर लें। इसी दिन ग्राम पंचायत स्तर पर एसएचजी की महिलाओं द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। सभी अनुभाग में जन सेवा पोर्टल पर इंट्री के आपरेटरों की टेऊनिंग करवा ली जाए। कुक्षी में श्रम विभाग के अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित नहीं रहने पर एससीएन जारी किया जाए। राजस्व अधिकारी अपने वसूली कार्य में लगातार कार्यवाही करते रहें। 14 सितम्बर को होने वाले कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर कलेक्टेऊट सभागार में जिला पंचायत सीईओ श्री के एल मीणा, एडीएम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी व समस्त एसडीएम वर्चुअली जुडे थे।