अंगदान कर बचाया जा सकता है दूसरों का जीवन


अंगदान के लिये समन्वित प्रयासों की जरूरत, पांच दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ
इन्दौर – मानव जीवन को बचाने के लिये अंगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह पुण्य का बड़ा काम है। अंगदान के लिये जनजागरूकता हेतु समन्वित प्रयासों की जरूरत है। जन जागरूकता के लिये सामाजिक संगठनों, नागरिकों और मेडिकल स्टॉफ की भी अहम भूमिका है। यह बात आज यहां सांसद श्री शंकर लालवानी ने सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में आज से प्रारंभ हुई पांच दिवसीय कार्यशाला में कही। इस अवसर पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला, सहायता संस्था के श्री अनिल भण्डारी सहित मुस्कान ग्रुप के पदाधिकारी श्री जीतू बगानी आदि मौजूद थे। कार्यशाला में अंगदान से जुड़े को-ऑडिनेटर शामिल हुए। कार्यशाला को संबोधित करते हुये सांसद श्री लालवानी ने कहा कि यह एक बहुत महत्वपूर्ण कार्यशाला है। देश के अनेक राज्यों के को-ऑडिनेटर इसमे शामिल हुए। अंगदान में को-ऑडिनेटर की बड़ी भूमिका रहती है। अंगदान के लिये को-ऑडिनेटर, मेडिकल स्टॉफ, सामाजिक संगठन के समन्वित प्रयास जरूरी है। इस कार्यशाला में को-ऑडिनेटर्स को उनकी भूमिका के बारे में बताया गया है। इंदौर में भी जन जागरण अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अंगदान में आम नागरिकों और सामाजिक संगठनों की अहम भूमिका है। अंगदान कर दूसरों को जीवन बचाया जा सकता है। अंगदान पुण्य का काम है। कार्यशाला में अंगदान करने वाले मृतकों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.