मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शिविर लगाकर हितग्राहियों को करें लाभ वितरण -कलेक्टर
अशेाक नगर – शासन के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2022 तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत जिले में शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभ का वितरण किया जाए। अभियान अंतर्गत स्व सहायता समूहों द्वारा वृक्षारोपण के तहत अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाए तथा पोर्टल पर इंट्री की जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती आर.उमा माहेश्वरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान नि:शक्तजनों को कृत्रिम अंगो का चिन्हांकन एवं वितरण कार्यक्रमों का आयोजन कर लाभ दिलाया जाए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन समस्त ब्लॉक स्तरों पर किया जाए। उन्होंने सभी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने निर्देशित किया कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत कोई पात्र हितग्राही लाभ लेने से वंचित न रहे। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सी और डी ग्रेड वाले विभाग ए ग्रेड में आना सुनिश्चित करें। विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करायें। उन्होंने विभागवार एवं शाखावार लंबित पत्रों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि लंबित पत्रों का निराकरण कर संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को पालन प्रतिवेदन भेजें। बैठक में सीएम हेल्पलाईन,वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण,हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,सीईओ जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव,संयुक्त कलेक्टर श्री रमेश पाण्डे एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो – 11