डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे चढ़ा


मुंबई। अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और फेडरल रिजर्व के सख्त रूख अपनाने की आशंकाओं के चलते घरेलू मुद्रा को शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत का लाभ नहीं मिल पाया और रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 79.53 पर खुला और शुरुआती सौदों में यह 79.47 तक गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 35 पैसे की गिरावट के साथ 79.52 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत चढ़कर 109.72 पर आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.