संभागायुक्त श्री चंद्रशेखर ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
सिवनी – संभागायुक्त जबलपुर श्री बी चंद्रशेखर द्वारा बुधवार 14 सितम्बर को ऑनलाइन वीसी के माध्यम से विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की सम्भागीय समीक्षा की गई। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजना, शालाओं की शैक्षणिक गतिविधियां, शालाओं के माध्यम से विद्यार्थियों के बनाए जा रहे जाति प्रमाण पत्र अभियान प्रगति की समीक्षा, स्वामित्व योजना, स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध एवं दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं टीकाकरण अभियान की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। संभागायुक्त श्री चन्द्रशेखर ने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की भी समीक्षा कर लंबे समय से लंबित प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने तथा खरीफ विपणन वर्ष 2022 हेतु सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उक्त वीसी में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, उपसंचालक कृषि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उपसंचालक उद्यानिकी सहित अन्य संबंधित विभागाधिकारियों की उपस्थिति रही।