समय रहते कार्यवाही ना होने पर देशव्यापी आन्दोलन की राह अपनाएगा जैन संघ

बाड़मेर 29 मई। जैन श्रीसंघ बाड़मेर ने अनोप मण्डल के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री अषोक गहलोत के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विष्नोई को सौपा। जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाषचन्द वडेरा  ने बताया कि पिछले लम्बे समय से अनोप मण्डल जैन समाज के खिलाफ भ्रामक पोस्टांे के माध्यम से दुश्प्रचार कर रहा है। हाल ही इस मण्डल की ओर से ये अफवाह फैलाई है कि कोरोना जैन साधु-सन्तों द्वारा फैलाया गया है। एक सन्त की ओर से प्रक्रिया देने के बाद उनके पोस्टर जलाकर सौहार्द बिगाडने का प्रयास किया गया है। वडेरा ने बताया कि सौपे गए ज्ञापन इस पुरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर मण्डल के मुखिया मुकनाराम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जाए। अनोप मण्डल की ओर से संचालित सोषल गतिविधिया यथा फेसबुक,वाॅटसअप,पुस्तक जगत हितकरणी सहित भ्रामक प्रचार करने वाली सामग्री को प्रतिबन्धित किया जाए। मामले की उच्च स्तरीय जांच  के बाद दोशी अनोप मण्डल को पुरे देष में प्रतिबन्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए। वडेरा ने बताया कि अगर समय रहते कार्यवाही नही की जाती है तो जैन समाज पुरे देष में आन्दोलन की राह अपनाएगा। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ओसवाल श्री संघ बाड़मेर के अध्यक्ष प्रकाशचन्द  वडेरा,उपाध्यक्ष बाबुलाल मालू, सहसचिव जगदीषचन्द्र बोथरा, ट्रस्टी एडवोकेट मुकेश जैन सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.