रक्तदान महादान है, हर स्वस्थ्य नागरिक को रक्तदान करना चाहिये – सांसद श्री पाटिल
खण्डवा – रक्तदान महादान है, जो व्यक्ति रक्तदान करता है वही असली इंसान है। मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय के बी ब्लॉक परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में ब्लड बैंक खण्डवा द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं और एनसीसी खण्डवा के सहयोग से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और रक्तदान पीडि़त मानवता की सेवा और सहायता का साधन है। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सांसद श्री पाटिल ने कहा कि सभी स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिये। इससे पहले सांसद श्री पाटिल, विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन तनवे द्वारा द्वीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लगाये जाने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में सभी नागरिक बढ़ चढ़कर भाग लें और रक्तदान करें। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. अतुल माने ने रक्तदान के महत्व और लाभ पर जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक विभिन्न स्थानों पर रक्त दान शिविर आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्ति सिंह राठौड़ ने अपने संबोधन में बताया कि वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा तय किया गया है इसके तहत् नि-क्षय मित्र पोषण आहार अभियान का औपचारिक शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपती श्रीमती द्रौपदी मुर्मुजी द्वारा किया गया था। जिले में आज से अभियान को विधिवत रूप से प्रारंभ किया जा रहा है, इसके तहत् जिले में नि-क्षय मित्र बनाकर उनके सहयोग से क्षय रोगियों को पोषण आहार प्रदान किया जायेगा।