बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश को सौंपी तीन राज्यों के चुनाव की कमान


नई दिल्ली । बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए पर भरोसा जताया है। पार्टी में नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद अभी तक पर्दे के पीछे रहकर राजनीति कर रहे थे। 2019 में नेशनल कॉर्डिनेटर बनने के बाद अब उन्हें तीन राज्यों के चुनाव की कमान सौंपी गई है। ऐसे में बसपा में जहां युवा नेतृत्व की झलक दिखेगी, वहीं अब आकाश भी फ्रंट पर राजनीति करेंगे।
गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। इसको लेकर बसपा इन राज्यों में चुनावी तैयारियों में जुटी है। वहीं सितंबर के पहले हफ्ते में प्रदेश प्रभारी राम जी गौतम और नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद राजस्थान में बैठक करने पहुंचे। यहां दर्जनभर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पिछले चुनाव में टिकट वितरण में गड़बड़ी व पैसे के लेन देन का आरोप लगाकर हंगामा किया। साथ ही पार्टी में उपेक्षा का आरोप लगाकर इस्तीफा दे दिया। मामला बसपा प्रमुख मायावती तक पहुंचा। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद बसपा प्रमुख ने तीनों राज्यों के चुनाव की कमान भतीजे आकाश आनंद को सौंप दी। ऐसे में राम जी गौतम आकाश आनंद की देखरेख में इन राज्यों में संगठन और आगामी चुनाव का काम देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.