बिहार में भारी वर्षा, आंधी-तूफान से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, बिजली गिरने से 23 लोगों की जान गई


पटना । बिहार में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और आंधी-तूफान ने लोगों के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। सोमवार की शाम बिहार के विभिन जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की कई घटनाओं में 23 लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 बच्चों समेत आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं।
वज्रपात की घटनाओं में अररिया और पूर्णिया में चार-चार लोगों की मौत हुई है, वहीं सुपौल में तीन, सहरसा, बांका और जमुई में दो-दो लोगों की मौत हुई है। रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के अकोढ़ीगोला के धरहरा में पुराने शिव मंदिर के गुंबद पर अचानक बिजली गिरी। इस घटना में मंदिर के गुंबद में दरारे नहीं पड़ीं, लेकिन मंदिर से धुंआ निकलने लगा। ठनका गिरने से मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा। मंदिर के चारों ओर से धुआं निकलते दिखाई दिया।
स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में इस दृश्य को कैद कर लिया है। बताया जाता है कि यह शिव मंदिर काफी पुराना है। मंदिर के गुम्बद से धुंआ निकलता देखकर बहुत से लोग एकत्र हो गए हैं। बिहार के अलग-अलग जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली भी कहर ढा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published.