धामी कैबिनेट में बदलाव तय ! शीर्ष नेतृत्व ने मांगी रिपोर्ट
एतिहासिक तौर पर सत्ता में दूसरी बार कब्जा करने वाली भाजपा किसी भी स्थिति में कठघरे में खड़ा होना नहीं चाहती है। हाईकमान के आदेश मिलते ही पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट में बदलाव कर सकते हैं, जिनमें कई मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड खराब होने के कारण मंत्री पद जा सकता है। उनके स्थान पर कैबिनेट में कई नए युवा चेहरों को शामिल किया जा सकता है।
भर्ती में धांधली में कई पूर्व मंत्रियों का उछला नाम, झेलनी पड़ी काफी किरकिरी
सत्ता में वापसी के बाद से ही भाजपा भर्ती घोटाले का सामना कर रही हैं, जिसके उसके ही कई नेताओं का नाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक भर्ती धांधली में भाजपा के पूर्व स्पीकर व कैबिनेट मंत्री का नाम सामने आया हैं, जिसके बाद से ही सत्तापक्ष की काफी किरकिरी हो रही है। मंत्रीपद की रिपोर्ट कार्ड के आधार पर मंत्रियों के बने रहने का चयन हो सकता हैं, पार्टी हाईकमान ने कई विधायकों सहित कई मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड मांगा है।
भर्ती धांधले में 35 गिरफ्तार, बढ़ सकती हैं संख्या
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले पर सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई पर भी सीएम धामी हाईकमान को अपडेट देंगे। पेपर लीक से जुड़े मामले मे एसटीएफ (STF) द्वारा अभी तक 35 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। भर्ती मामले में स्पीकक ऋतु खंडूड़ी की ओर से जांच भी गठित की जा चुकी है। धामी सरकार अगर कैबिनेट मंत्रियों को ड्रॉप करती है तो फिर सीएम धामी के सामने गढ़वाल और कुमाऊं का संतुलन बनाते हुए खाली सीट को भरने का भी दबाव होगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाले सीएम धामी हाईमान की हामी के बाद कुछ एक्शन ले सकते हैं।
हटेंगे रिश्तेदार , होगी जांच
विधानसभा में कार्यरत नेताओं के रिश्तेदार हटाए जाएंगे। इस मामले मेंं सीएम ने विधानसभा सचिवालय से रिपोर्ट मांगी गई हैं।फिलहाल, जांच समिति की रिपोर्ट का इंतजार है। ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा कि रिपोर्ट के बाद सरकार बैकडोर भर्ती पर क्या कार्रवाई करेगी।
आपको बता दे की भाजपा ने सरकार गठित करने से पहले ही मंत्रिमंडल में बदलाव में मन बना लिया था, क्योंकि मंत्रिमंडल में हिस्सा बनने वाले नेताओं का रिपोर्ट मांगने की बात कही थी, जिसको लेकर आज मंत्रिमंडल में बदलाव होना तय हैं।