अमेरिकी और यूरोपीय बाजार गिरावट पर बंद
मुंबई। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने इस महीने होने वाली बैठक में एक और बार ब्याज दरें बढ़ाने की बात कही है, जबकि ऑटो कंपनी फोर्ड ने महंगाई से अपनी कमाई एक अरब डॉलर घटने की बात कही, जिससे उसके शेयरों में 12 फीसदी की गिरावट आई जो 2011 के बाद सबसे ज्यादा है। इन दो घटनाओं की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बड़ी गिरावट दिखी। डाओ जोंस 1.01 फीसदी टूट गया, जबकि एसएंडपी 500 1.13 फीसदी के नुकसान पर बंद हुआ। नेस्डेक कम्पोजिट पर भी 0.95 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं अमेरिका की तर्ज पर यूरोप के शेयर बाजारों में भी पिछले सत्र में बड़ी गिरावट दिखी। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी का स्टॉक एक्सचेंज पिछले सत्र में 1.03 फीसदी के नुकसान पर बंद हुआ, जबकि फ्रांस के शेयर बाजार में 1.35 फीसदी की गिरावट रही। लंदन का स्टॉक एक्सचेंज भी पिछले कारोबारी सत्र में 0.61 फीसदी के नुकसान पर बंद हुआ।